शराब की दुकान में ओवर रेट का खेल
चम्पावत। शराब की दुकान में ओवर रेटिंग का खेल शुरु हो गया है। शराब की दुकानों में आबकारी विभाग की ओर चस्पा बैनर भी हटाए गए हैं। क्षेत्र के मोहन सिंह, दिवान राम, प्रकाश चन्द्र, लक्ष्मण चन्द्र पांडेय, गणेश दत्त आदि ने बताया कि लंबे समय से शहर की एक शराब की दुकान पर खुले आम ओवर रेटिंग धड़ल्ले से हो रही है। कहा कि आबकारी विभाग की ओर से चस्पा किए गए बैनर में ओवर रेटिंग की शिकायत के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और टोल-फ्री नंबर चस्पा किया गया था जिसे सेल्समैन ने हटा दिया है। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि शराब की ओवर रेटिंग की जांच आबकारी निरीक्षक को सौंपी गई है। कहा कि चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अनियमिता पाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।