25 लाख से बढ़कर 35 लाख हुई शिक्षकों की ओवर ड्राफ्ट लिमिट
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के साथ एमओयू किया है। जिसके तहत अब संघ से जुड़े करीब 600 से 700 शिक्षकों की ओवर ड्राफ्ट लिमिट 35 लाख रुपये हो गई है। इतना ही नहीं, इस ओडी लिमिट पर बैंक द्वारा उन्हें 25 लाख रुपये तक के बीमे का भी लाभ दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष ड़ विवेक जोशी ने बताया कि हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक ईश्वर कुमार की मौजूद्गी में क्षेत्रीय कार्यालय सहायक महाप्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, मुख्य प्रबंधक (ाण) बीएल आर्य एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस नेगी के साथ उन्होंने और संघ की जिला मंत्री नमिता पाठक ने एमओयू पर संयुक्त हस्ताक्षर किए। ड़ पांडेय ने बताया कि पूर्व में बैंक द्वारा उनके यहां खाताधारक शिक्षकों को 25 लाख रुपये की ओडी लिमिट दी जा रही थी, जिसपर ब्याज दर 11़50: थी। बैंक अधिकारियों से अनुरोध के बाद ओडी लिमिट बढ़ाकर ब्याज दर को घटाकर 9़85: तक कर दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपने बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करने को कहा है।
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के साथ एमओयू किया है। जिसके तहत अब संघ से जुड़े करीब 600 से 700 शिक्षकों की ओवर ड्राफ्ट लिमिट 35 लाख रुपये हो गई है। इतना ही नहीं, इस ओडी लिमिट पर बैंक द्वारा उन्हें 25 लाख रुपये तक के बीमे का भी लाभ दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष ड़ विवेक जोशी ने बताया कि हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक ईश्वर कुमार की मौजूद्गी में क्षेत्रीय कार्यालय सहायक महाप्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, मुख्य प्रबंधक (ाण) बीएल आर्य एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस नेगी के साथ उन्होंने और संघ की जिला मंत्री नमिता पाठक ने एमओयू पर संयुक्त हस्ताक्षर किए। ड़ पांडेय ने बताया कि पूर्व में बैंक द्वारा उनके यहां खाताधारक शिक्षकों को 25 लाख रुपये की ओडी लिमिट दी जा रही थी, जिसपर ब्याज दर 11़50: थी। बैंक अधिकारियों से अनुरोध के बाद ओडी लिमिट बढ़ाकर ब्याज दर को घटाकर 9़85: तक कर दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपने बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करने को कहा है।