जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रेलवे स्टेशन से काशीरामपुर तल्ला व लकड़ीपड़ाव को जोड़ने के लिए जल्द ही ओवरहेड ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही स्टेशन तक जाने वाली सीढ़ियों को तोड़कर उन्हें बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। कार्य को धरातल पर उतारने के लिए मंडलीय रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
गुरुवार को मंडलीय रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह कोटद्वार रेलवे स्टेशन में पहुंचे। मंडलीय रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही अमृत स्टेशन के तहत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएं। साथ ही जल्द से जल्द बुकिंग आफिस को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाएं। कहा कि भारी भरकम पेड़ जो खतरे की जद में हैं और जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है उन्हें कटवाने के लिए जल्द से जल्द वन विभाग से स्वीकृति लें। मंडलीय रेल प्रबंधक ने कहा कि स्टेशन के लिए जाने वाली सीढ़ी काफी बड़ी और ढलान है। जिससे बुजुर्ग व बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में पुरानी सीढ़ियों को तोड़कर बेहतर तरीके से नई सीढ़ियों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे स्टेशन में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि स्टेशन में जगह-जगह कूड़ेदान लगवाए जाएं। साथ ही समय-समय पर अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएं। रेलवे पटरी पर किसी अन्य तरह की गतिविधि न हो इसका भी ध्यान रखें। इस मौके पर सीनियर डीईएन सुशील कुमार, सीनियर डीडीई टीआरडी धनंजय सिंह, रवि विक्रम सिंह, अक्षय कुमार, सीनियर डीईजी सचिन कुमार, स्टेशन इंचार्ज आशीष सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।