ओवर लोड डम्परों से सड़कें व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त एस
डीएम से की शिकायत, कार्यवाही की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर बीस पदमपुर के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी क्षेत्र से ओवर लोड डम्परों की आवाजाही की जा रही है। ओवर लोड डंपरों के कारण जहां सड़कें, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने जनहित को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से उक्त वाहनों को घनी आबादी क्षेत्र में निर्धारित रूट पर ही चलाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है। जल्द ही मांग पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पार्षद विजेता ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के निकट खोह नदी से खनन सामग्री से लदे ट्रक-डम्पर टेण्डर शर्त में निर्धारित रूट के बजाय ग्रामीण/नगर के व्यस्त यातायात व घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीच से आवाजाही कर रहे है। जिस कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रक-डम्पर नियमों का खुल्मम खुल्ला उल्लघंन करते हुए सांय 7 बजे के बाद भी टेण्डर शर्तों में निर्धारित रूट के बजाय खोह नदी से डिग्री कॉलेज रोड से घराट होते हुए बेलाडाट चौराहा-पदमपुर चौराहा से बीएल रोड निकल रहे है। जिस कारण क्षेत्रीय जनता और राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद विजेता, अनिल नेगी, पिंकी रावत, विपिन डोबरियाल, प्रदीप नेगी, सतीश गौड़, चन्द्र उनियाल, उदय सिंह आदि शामिल थे।