ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों की अब खैर नही, सतपुली पुलिस ने चलाया अभियान
-सतपुली पुलिस की अभिभावकों से अपील नाबलिकों को न चलाने दें वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को सतपुली पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों पर रोक लगाने के लिए चैकिंग अभियान चलाया है। जिसमें अलग-अलग आठ वाहनों के चालान काटे गए हैं।
सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह क्षेत्र में वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें स्पीडो मीटर (रडारगन) के जरिए ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने तीन ओवरस्पीड के चालान काटे। इसके अलावा एक शराब पीकर वाहन चलाने और आठ अन्य मामलों में एमवी एक्ट के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान में मुख्य रूप से नाबालिक बच्चों की ओर ध्यान रखा गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। कहा कि चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।