नारायणकोटि में 20 बेड का ऑक्सीजन अस्पताल तैयार
रुद्रप्रयाग। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में गुप्तकाशी स्थित नारायणकोटि में ऑक्सीजन बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया। श्री माधव चिकित्सालय सेवा प्रकल्प द्वारा तैयार 20 बेड के अस्पताल को फुल ऑक्सीजन सपोर्टयुक्त तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि श्री माधव चिकित्सालय सेवा प्रकल्प द्वारा इस अस्पताल का संचालन किया जाएगा। चिकित्सालय प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी सहयोग दिया जाएगा। बताया कि तहसील ऊखीमठ के नारायणकोटी में स्थित इस चिकित्सालय में कोविड से संक्रमित मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर संभव हो जाएगा। इसमें उच्च जोखिम के मरीजों को अब 50 किमी दूर रुद्रप्रयाग के माधवाश्रम कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल लाने के बजाय नारायणकोटी स्थित चिकित्सालय में ही उनका समुचित उपचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन 30 सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सन्टेटर भिजवाए गए हैं। कोरोना के से ग्रसित गम्भीर मरीजों के उपचार के साथ-साथ ऐसे मरीज जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने की जरूरत है उनका भी उपचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सकों की टीम गांव-गांव जाकर कैम्प आयोजित करें साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार भी करे। कैम्प के दौरान ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना जरूरी है।एम्स के डॉ. भी कोविड से संक्रमित व्यक्तियों का उपचार करेंगे। जिलाधिकारी मनुज गोयल के प्रयासों से सहयोग फाउन्डेशन ने एम्स के अतिरिक्त चिकित्साधिकारी एवं प्रशिक्षित स्टाफ नर्सेज भी अस्पताल की सेवा के लिए उपलब्ध करवाए हैं। जिलाधिकारी द्वारा फाटा में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम ऊखीमठ को इस संबंध में भूमि चिन्हित करने के साथ ही विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजकीय एलौपैथिक चिकित्सालय, गुप्तकाशी का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए यहां पर 10 वार्ड का कोविड केयर सेन्टर स्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को इस वार्ड की स्थापना के कार्यों में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम मरम्मत कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को जरूरी सामग्री देने के लिए निर्देश किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.बीके शुक्ला, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वाजिद अली, नायब तहसीलदार जेआर बधाणी आदि मौजूद थे।