सस्ती दरों पर अस्पताल को उपलब्ध करा रहे हैं अक्सीजन
उत्तरकाशी। कोविड महामारी के बीच जिला अस्पताल में अक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए उत्तरकाशी की मटूड़ा एंड कंपनी आगे आयी है। यह कंपनी हर दिन उत्तरकाशी जिला कोविड हेल्थ सेंटर में करीब 70 अक्सीजन सिलिडर उपलब्ध करा रही है।
उत्तरकाशी जनपद में सुरंग निर्माण, अलवेदर रोड व अन्य सड़क निर्माण, पुल निर्माण सहित अन्य लोहे संबंधित कार्यों के लिए उत्तरकाशी की मटूड़ा एंड कंपनी अक्सीजन की सप्लाई करती है। अक्सीजन संकट काल में जिला अस्पताल को आपूर्ति प्रभावित हुई तो डीएम मयूर दीक्षित ने जिले में अक्सीजन की वाणिज्यिक आपूर्ति पर रोक लगा दी। इसके चलते मटूड़ा एंड कंपनी के मालिक चिटू मटूड़ा और दीपक मटूड़ा ने उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में अक्सीजन की वाणिज्यिक आपूर्ति रोक दी। अब वे इस अक्सीजन को जिला अस्पताल में निर्बाध आपूर्ति कर रहे हैं। वर्तमान में देहरादून में 12 सौ रुपये को अक्सीजन सिलिडर पड़ रहा है। लेकिन, मटूड़ा एंड कंपनी को पुराने रेट यानि साढ़े नौ सौ की दर से सिलिडर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। अस्पताल को सिलिडर नियमित रूप से उपलब्ध हो रहें हैं।