पाबौ के सेंजी बाजार में दुकान में लगी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकासखंड पाबौ के सेंजी बाजार में ऑटो मोबाइल की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया
जा रहा है।
विकासखंड पाबौ के सेंजी बाजार में ऑटोमोबाइल की एक दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान स्वामी दीपक सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे
दुकान में काम कर रहा था कि अचानक शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते दुकान में रखे सामान ने आग पकड़ ली। तीन घंटे की
कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पाया गया, लेकिन इस दौरान दुकान में रिपेयर होने के लिए आई दो बाइक, पंचर मशीन, स्पेयर पार्ट, कंप्रेशन मशीन आदि
सामान जल कर राख हो गया। दुकान स्वामी ने पांच लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रमोहन जोशी ने बताया कि घटना की
रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।