करवाचौथ के लिए सजे पछुवादून के बाजार
विकासनगर। करचाचौथ को लेकर पछुवादून के बाजार सज गए हैं। शुक्रवार को विकासनगर में करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस बार भी कांच, मेटल और पारंपरिक डिजाइन वाली फिरोजाबादी फैंसी चूड़ियां पसंद के मामले में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बंगाल की चूड़ियों की भी बिक्री हो रही है। महिलाएं मोबाइल फोन में फोटो दिखाकर दुकानदारों से फैंसी आइटम की मांग कर रही हैं। विभिन्न शॉपिंग ऐप पर मिलने वाली चूड़ियों और कंगन की महिलाएं ज्यादा मांग कर रही हैं। महिलाओं का श्रृंगार चूड़ी और कंगन के बिना अधूरा है। बात जब करवा चौथ की हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। करवाचौथ सुहागिनों का पर्व और चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं। बाजारों में महिलाओं को लुभाने के लिए चूड़ियों के सैकड़ों डिजाइन उपलब्ध हैं। कांच की चूड़ी हो या लाख, हाथी दांत से बने कंगन की हो महिलाएं इनकी खूब खरीदारी कर रही हैं। सबसे अलग दिखने की चाह में महिलाएं करवाचौथ पर पहनने वाली ड्रेस लेकर दुकानों पर चूड़ियां खरीदने पहुंच रही हैं। बाजार में करवाचौथ के लिए विशेष रूप से कांच, लाख, हाथी दांत, राजस्थानी राजपूताना डिजाइन, जड़ाऊ मीनाकारी, अमेरिकन डायमंड, थ्रेड बैंग्ल (धागों वाली चूड़ियां) सहित मेटल की चूड़ियों के दर्जनों डिजाइन व किस्में उपलब्ध हैं। इन दिनों बाजार में 40 रुपये 2000 रुपये तक के चूड़ियों, कंगन के सैट उपलब्ध हैं। दुकानदार रामकुमार, अरुण, दिनेश ने बताया महिलाएं चूड़ियां व कंगन लेने के लिए अपनी साड़ी, सूट, लहंगा साथ लेकर दुकान पर पहुंच रही हैं। परिधान से मेल खाती चूड़ियां व कंगन के सेट ही खरीद रही हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थानी चूड़ा, जरकन व सामान्य कांच की चूड़ियों की भी काफी मांग हैं। राजस्थानी चूड़ा 150 से 1500 रुपये व कांच की चूड़ियों की डिब्बी 40 रुपये 500 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, साड़ियों व ड्रेस की मैचिंग के साथ जरकन, मोतियों व कुंदन के सेट भी बिक रहे हैं। बाजार में इनकी रेंज 250 रुपये से शुरू है और 1500 रुपये तक सेट उपलब्ध हैं। शहर के गिफ्ट स्टोर पर भी भीड़ देखने को मिल रही है। पुरुष करवाचौथ पर पत्नी को देने के लिए उपहार खरीद रहे हैं। बाजार की तमाम गिफ्ट शॉप पर पुरुष करवा चौथ के लिए उपहार की खरीदारी करते दिख रहे हैं।