पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक आसमान में बादल छाये

Spread the love

विकासनगर। पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक बुधवार को भी आसमान में बादल छाये रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन धूप न खिलने से पारा 18 डिग्री तक लुढक गया। इससे दिनभर लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ी। सोमवार शाम से बदले मौसम के मिजाज के बाद बुधवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। सुबह से ही लोग ठंड से जूझते दिखे। लोगों को गर्म कपड़ों के साथ घरों से बाहर निकलना पड़ा। बाजारों में भी ठंड का असर दिखाई दिया। सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक भी बाजारों में एक्का दुक्का लोग ही नजर आए। इतना ही नहीं, ठंड से बचने के लिए दुकानों में लोग हीटर का प्रयोग करते भी दिखे। वहीं, जौनसार बावर क्षेत्र में दूसरे दिन भी ऊंचाई के गांवों में शीतलहर का प्रकोप रहा। भीषण ठंड के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव और अंगीठी का सहारा लेना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *