पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने महामहिम राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। परिषद ने मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। परिषद के प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। आये दिन राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की हत्यायें हो रही है। अराजकता का माहौल बना हुआ है। पश्चिम बंगाल में चुनाव होने तक बहुत बड़ी घटनाओं की आशंका है। इसलिए राष्ट्रहित एवं जनहित में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना आवश्यक है।