पछुवादून में 5लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
विकासनगर। पछुवादून में शुक्रवार को पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 270 लोगों की जांच की गई। सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि कुल 126 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 81 लोगों की आरटीपीसीआर जांच और 45 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए। एंटीजन टेस्ट के दौरान शिवनगर और पांवटा साहिब निवासी एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांवटा साहिब के संक्रमित मरीज की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दी गई है। डा. सयाना ने बताया कि कुछ दिन पहले की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र के एक श्रमिक सहित पंडितवाड़ी के दो अन्य व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी ओर, विकासनगर क्षेत्र में शुक्रवार को कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि कुल 144 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 110 लोगों की आरटीपीसीआर जांच, पांच लोगों की ट्रू नेट जांच और 29 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए।