पीएसीएल जमाकर्ताओं ने की धन वापसी की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पीए सी एल ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार प्रदेश कार्यकरिणी उत्तराखण्ड कोटद्वार की अपने धन वापसी हेतु एक बैठक पदमपुर सुखरौ में सुखदेव शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के संचालक गजे सिंह रावत ने किया बैठक में सभी साथियों ने पीए सी एल में फंसे अपने धन को वापस पाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट ने क हा कि जब सरकार ने कंम्पनी बन्द की है तो पैसा वापस करना भी सरकार का दायित्व है।
बैठक में वक्ताओं ने सरकार से पुरजोर मांग की है कि जल्द से जल्द हम सबका पैसा वापस करें। बलवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि इसके लिए हम सभी अभिकर्ता एवं जमाकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। श्रीमती कल्पना रावत ने कहा कि हमें एक धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन वापसी के लिए ज्ञापन प्रेषित करना चाहिए। सुखदेव शास्त्री ने कहा कि हम सबको दिल्ली में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने जिले के सक्षम अधिकारी / जिलाधिकारी को अपने-अपने धन वापसी के दावों अनियमित जमा योजनाएं पाबदी कानून 2019 बड्स एक्ट के तहत मुकदमों में बड्स एक्ट की धाराएं जोड़कर 180 कार्य दिवस में हम सबका भुगतान सुनिश्चित करने की कृ पा करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त को एक बडी़ बैठक कोटद्वार मेंं आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा। बैठक में रीता रावत, नीमा भण्डारी, इन्दु बिष्ट, बलवीर सिंह बिष्ट, रीना आर्य, गजेसिंह रावत, सुखदेव शास्त्री, अनिता घिड़ियाल, सत्यवती देवी, वनीषा देवी, कल्पना रावत, आदि मौजूद रहे।