देहरादून। पीएसीएल में निवेश करने वाले लोगों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। सभी ने निवेश की गई धनराशि वापस करवाने की मांग उठाई। मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सेवी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन पीएसीएल के निवेशकों द्वारा गठित राष्ट्रीय पंजीकृत संगठन है। जो पीएसीएल कंपनी में निवेश की गई अपनी जमा पूंजी वापस पाने के लिए विगत 2015 से निरंतर संघर्षरत है। ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस बिष्ट ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष आरएस बिष्ट, सुधा देवली, विजय लक्ष्मी, राजेन्द्र, सतेश्वरी कुकरेती, पार्वती रावत, सरला सेमवाल, सुनीता, नीमा रावत, सुनील, शकुंतला नेगी, सोम कश्यप, तारा, सुरेश नेगी, सौरभ, प्रदीप, प्रदीप, दिनेश, सीपीएम राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश आदि मौजूद रहे।