फरवरी माह से आंदोलन करेंगे पीएसीएल के निवेशक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रियल स्टेट कंपनी पीएसीएल के निवेशकों ने फरवरी माह से आंदोलन चलाने के चेतावनी दी है। कहा कि कई बार शिकातय के बाद भी निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया जा रहा है।
बुधवार को कंपनी के निवेशकों की बैठक आयोजित की गई। कहा कि वर्ष 1983 में पल्र्स ग्रुप की ओर से पीएसीएल के नाम पर रियल स्टेट कंपनी आरंभ की गई थी। कंपनी को भारत सरकार के एमसीए व डीसीए विभाग से स्वीकृति मिली हुई थी। पीएसीएल ने भूखंड देने के नाम पर एकमुश्त व किश्त भुगतान योजना चलाई, जिसमें निवेशकों ने अपने व अपने बच्चों के भविष्य के खातिर खून-पसीने की कमाई जमा की। लेकिन, अचानक उक्त कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2014 में आरएम लोढ़ा कमेटी का गठन कर कंपनी की जमा संपत्तियों को बेचने का अधिकार देकर छह माह के अंदर निवेशकों का पैसा लौटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक निवेशकों का पैसा वापस नहीं लौटाया गया। जिससे निवेशकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि फरवरी माह से अब निवेशक एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, गजेंद्र सिंह रावत, कल्पना रावत, गजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र कुमार, बलवीर सिंह बिष्ट, नीलम रावत, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।