पीएसीएल अभिकर्ताओं ने उठाई भुगतान की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: पीएसीएल अभिकर्ता एवं निवशकों ने उनके भुगतान की मांग की है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया गया। समस्याओं का समाधान नहीं होने से अभिकर्ताओं ने रोष व्याप्त है।
शुक्रवार को पीएसीएल अभिकर्ता एवं निवेशकों की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें पूरा भगतान नहीं करती उनका धरना जारी रहेगा। कहा कि 26 अक्टूबर को इस संबंध में प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बैठक में उत्तराखंड सरकार से प्रदेश में अनिमियत जमा योजना पाबंदी कानूनी 2019 लागू करने की भी मांग उठाई गई। कहा कि कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होता उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, बलवीर सिंह, कृपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, सुखदेव शास्त्री, विजय लक्ष्मी, कल्पना रावत, चंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, जाकीर हुसैन, रजनी कुकरेती आदि मौजूद रहे।