पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेंगे 25 हजार, सीएम नवीन पटनायक का बड़ा ऐलान
भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य के पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को प्रति माह 25,000 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने कहा कि राज्य में प्रत्येक पद्म पुरस्कार विजेता को समाज में उनके बेहद योगदान के लिए 25,000 रुपये मासिक सम्मान राशि मिलेगी। यह योजना अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी। नवीन पटनायक ने कहा कि पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है और यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान से देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं ने अपनी सेवा और असाधारण उपलब्धियों के माध्यम से ओडिशा का गौरव बढ़ाया है। सीएमओ कार्यालय ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं का सम्मान करने और समाज में उनके अपार योगदान को मान्यता देने के लिए मुख्यमंत्री पटनायक ने उन्हें 25,000 रुपए प्रति माह प्रदान करने का निर्णय लिया है।