पदोन्नति सूची को 16जुलाई से करेंगे धरना प्रदर्शन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में प्राथमिक शिक्षक संघ ने पदोन्नति सूची जारी नहीं होने पर 16 जुलाई से डीईओ बेसिक कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है। सोमवार को शिक्षक संगठन की ओर से लक्ष्मेश्वर स्थित शिक्षक भवन में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा कि कई बार पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षाधिकारी को पत्र सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि 2018 से शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी नहीं होने पर शिक्षकों में भारी रोष बना हुआ है। डीपीसी की प्रक्रिया होने के बाद भी पदोन्नति जारी नहीं कर शिक्षकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 से 2020 तक स्थानांतरण एक्ट को ताक पर रखकर स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को भी पत्र सौंपने की बात कही। जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। लेकिन अल्मोड़ा में अब तक पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्यों ने 15 जुलाई तक पदोन्नति सूची जारी नहीं होने पर 16 जुलाई से जिला शिक्षाधिकारी बेसिक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में पत्र भी भेजा गया। यहां कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष सचिन टम्टा, गिरिजा भूषण जोशी, गोपाल चौहान, कुंदन गैड़ा, मदन मोहन पाटनी, रमेश मेहरा आदि मौजूद रहे।