पैडुल के ग्रामीण 24 मई से करेंगे धरना प्रदर्शन
-आश्वासन के बाद भी मांग पर कार्रवाही न किए जाने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के पैंडुल के ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद भी गांव को पंपिंग पेयजल योजना से न जोड़े जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने एक माह पूर्व आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने 24 मई से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
विकासखंड कीर्तिनगर के पैडुल गांव को पूर्व में लक्षमोली हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ा गया था। लेकिन उक्त पंपिंग पेयजल योजना में पानी कम होने से गांव को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए अकरी बारजूला पंपिंग योजना से जोडे जाने की मांग की थी। जिसके लिए ग्रामीणों ने 24 अप्रैल को धरना प्रदर्शन भी किया था। तब प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया था। ग्राम प्रधान पैंडूला सुनय कुकसाल ने कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी उनके गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल से नहीं जोड़ा गया है। जिस कारण गांव में भारी पेयजल किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द उक्त पेयजल योजना से न जोड़े जाने पर 24 मई से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।