जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने और जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में आ रहे थे। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज रहे थे।
सावन के सोमवार को शहर के शिवालयों में बारिश के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार को शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण मंदिर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। बारिश के बावजूद दिन भर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कल्जीखाल के थानेश्वर, गगवाडस्यू घाटी के देवलेश्वर मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।