पाहा नहर कवरिंग को बढ़ाकर साढ़े चार किमी किया
रुद्रपुर (आरएनएस)। नगर के बीचोबीच बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर के कवरिंग कार्य को डेढ़ किमी से बढ़ाकर साढ़े चार किमी कर दिया गया है। विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर नहर के कवरिंग कार्य को तीन किमी और बढ़ाए जाने की मांग की थी। बुधवार को विधायक बेहड़ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि लेफ्ट पाहा नहर शहर के मध्य से होते हुए जनता इंटर कलेज, सिरौलीकलां के आगे नेशनल हाईवे पर मिलती है। पूर्व में सीएम ने अपनी घोषणा में लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग डेढ़ किमी स्वीत की थी। जबकि शेष 3 किमी नहर कवरेज का कार्य मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से देहरादून में मुलाकात कर नहर की कवरिंग के कार्य को डेढ़ किमी से बढ़ाकर साढ़े चार किमी करने की मांग की। बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को संशोधित करते हुए शेष तीन किमी नहर कवरेज व सड़क को शामिल करने के लिए सचिव को निर्देशित किया है। कहा ककि साढ़े चार किमी नहर कवरेज एवं उस पर सड़क बनने से नगरवासियों को बरेली रोड जाने में आसानी होगी। बेहड़ ने आदेश जारी होने पर सीएम का आभार जताया है।