पहाड़ में यातायात एक प्रमुख समस्या: एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी की एसएसपी पी रेणुका देवी ने जनपद में र्पािकंग व यातायात सुविधा पर कड़ी नजर रखने की बात कही है। एसएसपी ने कहा कि जनपद के मुख्य शहरों के नगर निकायों को भी इस संबंध में बता दिया जाएगा।
शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीनगर, पौड़ी व कोटद्वार शहरों में यातायात व र्पािकंग व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ में यातायात एक प्रमुख समस्या है। यहां सड़क मार्ग काफी संकरे हैं। ऐसे मे नो र्पािकंग पर वाहनों के पार्क होने से समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिला व बाल अपराधों में वृद्धि हुई है, जिसका नियंत्रण प्राथमिकता में रहेगा। ऑनलाइन ठगी व नशे के व्यापार पर सख्त नजर रखने के लिए सभी अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र से बाहर जाने पर फेसशील्ड पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।