हल्द्वानी में घायल पुलिस कर्मियों के लिए जाग उठा पहाड़ ने किया रक्तदान
पिथौरागढ़। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों की मदद के लिए राज्य आंदोलनकारी व जाग उठा पहाड़ संगठन के लोग आगे आए हैं। उन्होंने यहां राज्य आंदोलनकारी व जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोविंद सिंह महर गोपू के नेतृत्व में रक्तदान किया। शुक्रवार को महर ने हल्द्वानी प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों को जिस तरह से घायल किया गया है, यह निंदनीय है। इस घटना के बाद अब अतिक्रमणकारी व अराजक तत्व नहीं छोड़े जाने चाहिए। धारचूला से दो किशोरियो को भगाकर ले जाने के मामले पर भी महर ने आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घायल पुलिस कर्मियों को रक्त की कमी न हो इसलिए वे यहां रक्तदान का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के अन्य जनपदों के युवाओं से भी सरकार की इस मुहिम में रक्तदान कर सहयोग की अपील की है। जिससे घायल पुलिस कर्मियों के जीवन को बचाया जा सके।