ठंड में गर्म हुआ पहाड़ी दाल का बाजार

Spread the love

लगातार बढ़ रही पहाड़ी दाल की डिमांड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनवरी में बढ़ रही ठंड ने पहाड़ी दाल की डिमांड भी बढ़ा दी है। बाजार में प्रतिदिन कई टन पहाड़ी दल की खपत हो रही है। हालांकि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दाल के दामों में कुछ बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली है। पहाड़ी दाल के अलावा मंडुवे के आटे की भी मांग बढ़ती जा रही है।
अधिकांश पहाड़ी दालों की तासीर गर्म होती है। यही कारण है कि ठंड के मौसम में पहाड़ी दालों की डिमांड लगातार बढ़ने लगती है। कोटद्वार से दिल्ली, गुडगांव सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों को जाने वाली प्रवासियों के बीच पहाड़ी दाल सबसे अधिक लोकप्रिय बनी हुई है। यही नहीं, कई प्रवासी गांव से निकलने से पहले ही दुकानदार को अपना आर्डर नोट करवा दे रहे हैं। कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग में पहाड़ी दाल बेचने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ माह से पहाड़ी उत्पादों का बाजार ठंडा पड़ा हुआ था। लेकिन, ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ी दालों के बाजार में उछाल आ गया है। इस वर्ष कई दालों में पांच से दस रुपए का उछाल हुआ है।

बारिश की मार का दिखा असर
वर्षाकाल में हुई अधिक बारिश का असर पहाड़ी दालों पर भी देखने को मिल रहा है। अधिक बारिश के कारण उड़द, रयांस, तोर सहित विभिन्न दालों की कई फसल बर्बाद हो गई थी। यही कारण है कि इस बार कई दालों के दाम आसपास छू रहे हैं। दाल बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस बार बहुत कम गांव में ही पहाड़ी उत्पाद मिल रहे हैं।
यह हैं दाम
पहाड़ी दाल दाम
गहथ 180 रुपये किलो
मिक्स दाल 120 रुपये किलो
पहाड़ी उड़द 140 रुपये किलो
रयांस 100 रुपये किलो
झंगोरा 100 रुपये किलो
काला भट्ट 100 रुपये किलो
जख्या 120 रुपये किलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *