प्रदेश की टीम में खेलेगी पहाड़ की बेटी अक्षिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम किमगड़ी निवासी अक्षिता रावत का चयन उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए अक्षिता ओडिसा रवाना हो चुकी है। आज प्रदेश की टीम अपना पहला मैच खेलेगी।
अक्षिता के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव में दुकान चलाते हैं। अक्षिता को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। इसके लिए वह लगातार मेहनत करती रही। बताया कि वर्तमान में उनकी बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। अक्षिता की मां रेखा देवी ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की सफलता पर नाज है। अक्षिता के कोच विकास रावत ने बताया कि अक्षिता उनके पास के ही गांव में रहती है। कुछ माह पूर्व ही उनकी मुलाकात अक्षिता से हुई थी। महिला क्रिकेट टीम में खेल रही अक्षिता ने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद उन्होंने उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। बताया कि वह अक्षिता को पिछले आठ माह से देहरादून क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण करवा रहे है। पहाड़ की बेटी का चयन उत्तराखंड की टीम में होना गौरव का विषय है।