कोरोना संक्रमण काल के 10 माह बाद खुले स्कूल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। 10 माह बाद खुले स्कूलों में पहले दिन मात्र 25 फीसदी छात्र ही विद्यालय पहुंचे। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि धीरे-धीरे विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ेगी। शिक्षा विभाग का कहना है स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे एतिहात बरते जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है।
सोमवार को 10 माह बाद खुले उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में काफी कम संख्या में छात्र पहुंचे। हालांकि विभाग को बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने की उम्मीद थी। विभाग ने कोरोना संक्रमण से छात्रों की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्थाएं की थी। जिसके तहत विद्यालय भवनों को पूरी तरह सैनेटाइज किया गया था। स्कूलों में शारीरिक दूरी के पालन की भी पूरी व्यवस्थाएं बनाई थी। डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने बताया कि जनपद में माध्यमिक व उच्च प्राथमिक करीब 500 व निजी 250 विद्यालय हैं। जिनमें 18 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन मात्र 20 से 25 फीसदी छात्र ही स्कूल पहुंचे। हालांकि विभाग अधिक छात्रों के स्कूल पहुंचने की उम्मीद कर रहा था। डीईओ रावत ने बताया कि धीरे-धीरे स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को विद्यालय भेजने की अपील की गई है। वहीं विद्यालय पहुंचे छात्रों ने स्कूल खुलने पर खुशी जताई है। छात्र विवेक नेगी ने कहा कि वह ऑन लाइन पढ़ाई से संतुष्ट नहीं थे। स्कूल में ही बेहतर शिक्षा मिल सकती है। छात्रा अनामिका ने बताया कि बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल में मिलने वाला माहौल जरूरी होता है। घर में स्कूल जैसा माहौल नहीं मिल पा रहा था।