जिपं में हुए फर्जी भुगतान की हो सीबीआई जांचरू कुंवर जपेन्द्र
उत्तरकाशी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कौंसिल के महासचिव कुंवर जपेंद्र सिंह ने जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचारत को लेकर मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
शनिवार को लोनिवि गेस्ट हाऊस में पत्रकारों से वार्ता करते कुंवर जपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम ‘ना खाऊंगा न खाने दूंगा के वह कायल है। उसी आधार पर सामाजिक स्तर में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्घ बर्षों से लामबंद होकर वह कार्य कर रहे हैं। कहा कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए भारी भ्रष्टाचार की जानकारी यहाँ के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हुई है। इसलिए कोर्ट में प्राथमिकता से पीआईएल दर्ज करवाई है। हाई कोर्ट ने सम्पूर्ण प्रकरण का बेहद गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए 300 फर्जी योजनाओं के करोड़ों भुगतान पर जांच के आदेश जारी किए हैं। जपेंद्र ने कहा कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था व माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है। ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो सुप्रीम कोर्ट तक मामले को ले जायेंगे।