1971 के भारत-पाक युद्घ के शहीदों को श्रद्घाजंलि अर्पित की

Spread the love

उत्तरकाशी। 1971 में भारत-पाक युद्घ के दौरान शहीद वीर सपूतों को आज विजय दिवस पर उत्तरकाशी में पूर्व सैनिक संगठन समेत विभिन्न संगठनों ने श्रद्घाजंलि अर्पित की। डीएम मयूर दीक्षित ने शहीदों के चित्र के माल्यार्पण कर श्रद्घासुमन याद किया। इस युद्घ में उत्तराखंड के 255 रणबांकुरे शामिल थे। इस अवसर पर डीएम दीक्षित ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड वीर सैनिकों की भूमि है। इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। 16 दिसंबर 1971 को ढाका में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिये थे। गुरूवार को विजय दिवस पर डीएम दीक्षित ने मां भारती के वीर सपूत जनपद उत्तरकाशी से शहीद गड्स मैन सुंदर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्घाजंलि अर्पित की। इस मौके पर कर्नल जेपी काला, मेजर आरएस जमनाल, सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, सोबन सिंह पंवार, बलवीर कैन्तुरा, कल्याण गुसाईं व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *