सुसाइड करने से पहले स्टेशन के करीब टहलती दिखी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रयागराज , सोरांव थाना क्षेत्र के सघनगंज में एक महिला ने अपने छह साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र के सघनगंज रेलवे स्टेशन के पास की है।
ट्रेन जाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव पड़े मिले। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की, लेकिन अब तक महिला और उसके बेटे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार महिला काफी देर से रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रही थी। उसके हाथ में एक पॉलिथीन थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक महिला और बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास के थानों से कर रही है संपर्क स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला बाहर की लग रही थी, क्योंकि इलाके में उसे पहले कभी नहीं देखा गया। पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है और महिला की पहचान के लिए गुमशुदगी की तहरीरों को खंगाला जा रहा है।
सोरांव पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह आत्महत्या है या किसी और वजह से महिला को यह कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच की जा रही है।
सोरांव इंस्पेकटर केशव वर्मा का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है कि महिला किस रास्ते से आई, किस वाहन से उतरी ताकि पहचान कराई जा सके। आसपास के गांवों में तस्वीरें भेज शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जहां घटना हुई वहां के लोग महिला और बच्चे को पहचान नहीं सके हैं।