शटर बंद करते वक्त करंट लगने से पेंट कारोबारी की मौत

Spread the love

देहरादून। पेंट व्यवसायी की दुकान का शटर बंद करते वक्त मौत हो गई। उनके असामयिक निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रायपुर के सुंदरवाला निवासी सरबजीत सिंह उम्र 46 वर्ष प्रिंस चौक के पास पेंट की दुकान चलाते थे। सोमवार रात को दुकान बढ़ाकर वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे। शटर को बंद करने के लिए नीचे खींचने लगे। इस दौरान अचानक बिजली के तार से शटर में करंट दौड़ा। करंट लगने से सरबजीत सिंह अचेत होकर शटर के पास गिरे। उन्हें उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने सरबजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे इलाके को गहरा धक्का लगा है। स्थानीय लोगों ने उन्हें मेहनती और मिलनसार व्यक्ति बताया है। कहा कि उनके असमय निधन से एक अच्छा इंसान खो गया है।
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत
देहरादून(आरएनएस)। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार शाम हुआ। मृतक की शिनाख्त सुलेख चंद उम्र 71 वर्ष निवासी तरला अधोईवाला, रायपुर के रूप में हुई। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *