प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल को दिये 59 आक्सीमीटर और 59 थर्मल स्केनर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। प्रदेश सरकार पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुट गई है। सरकार पहाड़ों में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है। राज्य सरकार ने चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगांवखाल और बीरोंखाल में पैथोलॉजी लैब निर्माण की स्वीकृति दी है। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो को पैथोलॉजी लैब निर्माण के लिए 6 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी। पर्यटन मंत्री ने गत शुक्रवार को सतपुली में नौगांवखाल में पैथोलॉजी लैब निर्माण के लिए 24 लाख की घोषणा की थी।
चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी शैलेन्द्र रावत को कोरोना वारियर्स के लिए 59 आक्सीमीटर और 59 थर्मल स्केनर भेंट किये। इस अवसर पर उन्होंने गढ़वाल मोटर्स यूजर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व खाद्यान्न विभाग की समीक्षा बैठक ली। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई आपसी सहयोग से जीत रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर के आने पर चर्चा की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर नोनिहालों के लिए घातक हो सकती है, इसलिए हमें अपने बच्चों को बचाने के लिए कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि बच्चों से सम्बधित बीमारी की दवाएं सभी स्वास्थ्य केंद्रों को तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि यह आपदा का समय है सभी लोग सकारात्मकता के साथ एक दूसरे का सहयोग करें। मिलकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। काबीना मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी प्रवासी कोरोना काल में गांव में आए हैं तथा ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं, उनको भी राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व राशन से वंचित लोगों की सूची खंड विकास अधिकारी व ब्लाक के पूर्ति अधिकारी के द्वारा जनपद को उपलब्ध कराएं। जिससे आम जनमानस को राशन मिल सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरला, प्रधान संघ के अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद मंमगाई, खाद्य आपूर्ति अधिकारी शशीबाला, यशवंत सिंह, पातीराम ढौंडियाल, प्रेम सिंह नेगी, सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।