पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला
जम्मू -कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या पर जताया रोष
केंद्र सरकार से की आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जम्मू-कश्मीर में हो रर्ही ंहदुओं की हत्या पर बजरंग दल ने रोष व्यक्ति किया है। दल के सदस्यों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की है।
शनिवार को बजरंगदल ने नजीबाबाद रोड से आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। इसके उपरांत झंडाचौक चौराहे में पहुंचे सदस्यों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया। नगर संयोजक हर्ष भाटिया ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर 1990 के दशक जैसे हालात हो रहे हैं। आतंकवादी हिंदू परिवारों की खुलेआम हत्या कर रहे हैं। आतंकवाद पाकिस्तान के इशारे में काम कर रहा है। कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए के हटने व अफगानिस्तान में तालिबान शासन होने के बाद अचानक आतंकवादी घटना में वृद्धि होने लगी है। बजरंग दल कश्मीर में हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ा है। कहा कि देश में हिंदुओं का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में विहिप जिला मंत्री जितेंद्र बेड़नी ,बजरंग दल जिला संयोजक आशीष सतीजा ,विहित गौ रक्षा आयाम प्रमुख सचिव अविरल पंथ, दिनेश शर्मा, राज कौशिक, मनोज शाह, अमित, वरुण कश्यप ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे