नईदिल्ली,। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच बीसीबी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का साथ मिला है। बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टी-20 विश्व कप 2026 के अपने मैचों को भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की है। अब पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर राजनीतिक अशांति के बीच बीसीबी के रुख के प्रति समर्थन जताया है। आईसीसी की एक बैठक में बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
पीसीबी के हालिया लिखे गए पत्र के बावजूद, आईसीसी के अपने रुख में बदलाव करने की संभावना कम है। आगामी टी-20 विश्व कप कार्यक्रम को लेकर आईसीसी अपने फैसले पर कायम है, जिसका मतलब है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होंगे। पिछले सप्ताह बीसीबी और आईसीसी प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के दौरान भी इस बात को दोहराया गया था।
बीसीबी ने अपने ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए भारत जाने से इनकार किया हुआ है। बांग्लादेश की सरकार ने भी अपने बोर्ड का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर आईसीसी और बीसीबी के बीच कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपना रुख नहीं बदला। इस पर निर्णय लेने की अंतिम तिथि आज यानी 21 जनवरी तय की गई है।
अब पीसीबी की दखलअंदाजी इस मामले के संभावित समाधानों को लेकर चल रही अटकलों के बीच सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पीसीबी ने बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में कराने की पेशकश की है और वह इस बात पर भी विचार कर रहा था कि अगर बांग्लादेश विश्व कप में भाग नहीं लेता है, तो पाकिस्तान भी शायद ऐसा ही करे। हालांकि, पीसीबी ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
हाल ही में बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी आईपीएल 2026 टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का आदेश दिया था। इसके पीछे के सटीक कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बांग्लादेश और भारत के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंध इसकी एक वजह हैं। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उसकी टीम भी भारत में आगामी टी-20 विश्व कप के मैच नहीं खेलेगी।
००