सत्यानाश हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का

Spread the love

-भारत से हार से बाद बौखलाए पूर्व कप्तान ने पीसीबी और टीम पर लगाए गंभीर आरोप
नईदिल्ली,29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है. पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. लेकिन फैंस के लिए निराशाजनक बात ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. टीम के बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा चरम पर है और वे टीवी पर सार्वजनिक रुप से मौजूदा स्कवॉड, टीम मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं. अब पूर्व कप्तान की एक टिप्पणी आई है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है.पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम को भारत के खिलाफ मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दुख जताया है. इमरान ने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा था और टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. इमरान ने अपनी बहन अलीमा के माध्यम से अपनी बात कही है. इमरान ने कहा कि, जिस तरह की क्रिकेट पाकिस्तान खेल रही है उसे देखते हुए उसका सत्यानाश होना तय है. टीम साधारण क्रिकेट खेल रही है.
इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, जब बोर्ड अपने पसंदीदा लोगों के हक में निर्णय लेगा और अधिकारियों को उनके मनपसंद लोगों के पक्ष में निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी जाएगी तो उससे क्रिकेट की हानि होगी. पाकिस्तान क्रिकेट में यही हो रहा है और इस वजह से टीम भविष्य अंधकारमय है और सुधार न होने की स्थिति में सत्यानाश तय है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले 3 बड़े इवेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. इससे देश के पूर्व क्रिकेटर्स और करोड़ों फैंस में गुस्सा है. संभव है जल्द ही टीम और मैनेजमेंट में बदलाव दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *