पाकिस्तान ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराया, सैम अयूब ने जड़ा शतक
नईदिल्ली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।बोलैंड पार्क स्टेडियम में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 239/9 का स्कोर बनाया।जवाब में मेहमान टीम ने सैम अयूब के शतक (109) की मदद से 49.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी (33) और रयान रिकेल्टन (36) ने 70 रन की साझेदारी निभाई।इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान एडेन मार्करम (35) और हेनरिक क्लासेन (86) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान से सलमान अली आगा ने 4 विकेट लिए।जवाब में पाकिस्तान ने 60 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अयूब ने शतक लगाया और आगा ने नाबाद 82 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
युवा बल्लेबाज अयूब ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच प्रभावित किया। एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।अपना पचासा पूरा करने के बाद उन्होंने रन गति में इजाफा किया और 112 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।उन्हें दूसरे छोर से आगा का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने 141 रन की साझेदारी की।अयूब 119 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए।
अयूब ने शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 22 वर्षीय यह बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं।
आगा ने अपने 8 ओवर में 32 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। इस ऑफ स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका की टीम के शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों के विकेट लिए।इसके बाद मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 90 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाते हुए जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन दर्ज हो गया।
दक्षिण अफ्रीका ने जब 88 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब क्लासेन क्रीज पर आए।उन्होंने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही बोलैंड पार्क की पिच पर शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन 97 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।