इंग्लैंड को हरा पाकिस्तान ने 30 साल बाद किया अनोखा काम
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 30 साल बाद एक अनोखा काम किया है। पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए महज 36 रन चाहिए थे जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिए।
पाकिस्तान की ये अपने घर में तीन साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले उसने अपने घर में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2021 में जीती थी। तब से पाकिस्तान को अपने घर में लगातार हार मिल रही थी। इस हार के सिलसिले को पाकिस्तान ने आखिरकार तोड़ ही दिया।