एशिया कप 2025: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान फाइनल में

Spread the love

-टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने सामने होंगे भारत पाक
नईदिल्ली,पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ 135 रन डिफेंड करके एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. अब 28 सितंबर को उसका सामना भारत से खिताबी मुकाबले में होगा. इस टूर्नामेंट ये तीसरी बार है जब भारत पाक आमने सामने होंगे, जबकि इतिहास में पहली बार है जब इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसमें शाहीन अफरीदी के 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट और हारिस रऊफ के 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट सबसे अहम थे. इसके अलावा बल्ले से फ्लॉप चल रहे साईम अय्यूब ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लेकर काफी अच्छी गेंदबाजी की. आफ्रीदी को बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.
135 रनों के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा. शमीम हुसैन के 30 रनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर सका, जिसकी वजह से पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और शानदार गेंदबाजी करके पाकिस्तान को 135 पर रोकने में कामयाब रहा. पाकिस्तान का एक समय 71 पर 6 विकेट गिर गया था, लेकिन उसके बाद मोहम्मद हारिस के 31 रन और नवाज के 25 रनों की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.
बांग्लादेश की तरफ से रेशाद हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि तस्कीन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट और मेहदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे.
बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *