पाकिस्तान नहीं दे रहा करतारपुर करिडोर से यात्रा की इजाजत, मार्च 2020 से है बंद
नई दिल्ली , एजेंसी। पेगासस जासूसी व अन्य मामलों को लेकर संसद में मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इस बीच सरकार जरूरी कामकाज भी निपटा रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारत-पाकिस्तान के बीच बनाए गए करतारपुर करिडोर को फिर खोलने की मांग के बीच लोकसभा में कहा कि कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान किसी को भी इससे यात्रा की इजाजत नहीं दे रहा है। मार्च 2020 से इस करिडोर से आवाजाही बंद है।
इस करिडोर से सिख धर्मावंलबी ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा पर जाते हैं। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में मंत्री राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल में देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से पाकिस्तान ने भारत से सभी तरह की यात्रा पर पाबंदी लगा दी है।
भारत व पाकिस्तान ने अक्तूबर 2019 में करतारपुर करिडोर को लेकर पाकिस्तान के साथ समझौता किया था। इस समझौते के तहत भारत के सभी पंथों के श्रद्घालू इस करिडोर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा कर सकते हैं। यह सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वारों में से एक है।