नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को कराची में खेले गए ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिल सकती थी। बस उसे एक फैसला लेना था। हालांकि, उसने वो फैसला लिया नहीं और नतीजा ये रहा कि उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन ही बनाए थे। मेजबान टीम 49.3 ओवरों में ही ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड ने फिर 45.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज पर कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे टॉम लैथम जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली और डेरिल मिचेल जिनके बल्ले से 57 रन निकले।
पाकिस्तान ने नहीं लिया डीआरएस
लैथम इस मैच में जल्दी पवेलियन लौट सकते थे, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने वो कर दिया जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद जब गेंदबाजी कर रहे थे तब लैथम ने उनकी गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की। गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। गेंदबाज ने पूरे दम से अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद पाकिस्तान के पास डीआरएस लेने का मौका था, लेकिन रिजवान ने ऐसा नहीं किया।
इसके बाद जब रिप्ले में दिखाया गया तो पता चला कि लैथम साफ तौर पर एलबीडब्ल्यू आउट थे।
लैथम को एक जीवनदान मिला। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी ने भी उनको एक जीवन दान दिया। अगले ओवर में शाहीन ने लैथम का कोच छोड़ दिया। ये कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर छोड़ा।