धमाके से दहला पाकिस्तान : बलूच विद्रोहियों ने सेना को निशाना बना उड़ाई ट्रेन, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

Spread the love

क्वेटा , पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। बलूच विद्रोही संगठन ने क्वेटा जा रही ट्रेन पर सुल्तानकोट इलाके के पास ढ्ढश्वष्ठ (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हमला किया, जिससे एक बड़ा धमाका हुआ। धमाके के कारण ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही संगठन ‘बलोच रिपब्लिक गार्ड्सÓ ने ली है। संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्रेन को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसमें पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे। बयान में दावा किया गया है, ट्रेन पर उस वक्त हमला किया गया, जब उस पर पाकिस्तानी सेना के जवान सवार थे। इस विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के कई लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हुए हैं। विद्रोही संगठन ने भविष्य में भी ऐसे हमले जारी रखने की धमकी दी है और कहा है कि बलूचिस्तान की आजादी तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पलटे हुए डिब्बे और अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। हालांकि, अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। इसी साल मार्च में भी बलूच विद्रोहियों ने इसी ट्रेन को निशाना बनाया था और एक अन्य घटना में बोलन दर्रे के पास 400 यात्रियों वाली ट्रेन को बंधक भी बना लिया था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *