नई दिल्ली। टी20 वल्र्ड कप 2024 में गुरुवार को ग्रुप ए के एक मैच में यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से हरा दिया। अमेरिका के खिलाफ अपमानजनक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की आलोचना की। वहीं, इस लचर प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी दिल टूट गया। एक फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हार के बाद, पाकिस्तान के क्रिकेटरों को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। टीम की हार पर एक पाकिस्तानी फैनगर्ल ने भी टीम की खूब आलोचना करते हुए खरीखोटी सुनाई। पाकिस्तानी फैनगर्ल ने हार पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि टीम हमेशा उसका दिल तोड़ देती है। वायरल वीडियो में वह करते हुए सुनाई दे रही है कि पाकिस्तान जितना जीतता है, उससे ज्यादा हारता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।