सऊदी संग डिफेंस डील पर 24 घंटे में ही पाकिस्तान का यू-टर्न, रक्षा मंत्री बोले- हमारा परमाणु बम बिकाऊ नहीं

Spread the love

इस्लामाबाद , सऊदी अरब के साथ ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करने के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने सऊदी अरब को परमाणु कवच किराए पर दे दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज इस्लामाबाद में दो टूक शब्दों में कहा कि यह डील सिर्फ रक्षा सहयोग के लिए है और पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी और देश के लिए नहीं हैं।
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, सऊदी को इस डील के तहत कोई परमाणु कवच नहीं मिलेगा। यह (परमाणु कार्यक्रम) सिर्फ पाकिस्तान के लिए है। हम किसी और देश को परमाणु हथियार नहीं दे सकते। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए बनाए हैं और इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
दरअसल, गुरुवार (18 सितंबर) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। इस डील का सबसे अहम बिंदु यह है कि दोनों में से किसी एक देश पर हमला, दोनों पर हमला माना जाएगा। इस समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह चर्चा तेज हो गई थी कि मध्य-पूर्व में इजराइल के परमाणु एकाधिकार को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने सऊदी अरब को किराए पर परमाणु बम दे दिया है।
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के मुताबिक, यह डील दो पवित्र मस्जिदों (मक्का और मदीना) की सुरक्षा के लिए की गई है। उन्होंने कहा, इजराइल लगातार खाड़ी देशों को निशाना बना रहा है। ऐसे में हमने यह डील करके किसी भी बुरी संभावना को खत्म कर दिया है। इस सौदे से सऊदी अरब के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी और पाकिस्तान के पड़ोसी देश ईरान को लेकर सस्पेंस गहरा गया है। हालांकि, ईरान ने इस पूरे प्रकरण पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *