पलक तिवारी इन दिनों चर्चा में हैं। वह संजय दत्त और मौनी रॉय अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी में नजर आ रही हैं। बिजली-बिजली गाने से लोगों के बीच चर्चा में आईं पलक की तुलना अक्सर उनकी मां श्वेता तिवारी से की जाती है।
हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि मां का उनके करियर में कोई योगदान नहीं है और अगर होता तो उन्हें सलमान की फिल्म में इतनी छोटी भूमिका नहीं मिलती।
पलक से पूछा क्या आप मानती हैं कि आपको अपनी अभिनेत्री मां के कारण इतना बड़ा मौका मिला तो वह बोलीं, मैं टीवी पर जाती तो मुझे बहुत फायदा मिलता, क्योंकि मेरी मम्मी ने छोटे पर्दे पर एक बहुत बड़ा मुकाम बनाया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म का मौका मुझे बिग बॉस के कारण मिला, जहां मैं हार्डी संधू के साथ अपना बिजली गाना प्रमोट करने गई थी। मम्मी के कारण मुझे शोहरत बहुत मिली, लेकिन फिल्म नहीं।
पलक कहती हैं, फिल्म किसी का भाई किसी की जान में मेरा किरदार छोटा था। अगर फायदा होना होता तो फिर रोल में भी होना चाहिए था। सलमान खान ने मुझे मौका दिया, क्योंकि उन्होंने मुझे उस रोल के काबिल समझा। वे मुझे बच्चे की तरह मानते हैं और उन्हें लगा कि इस रोल के जरिए मैं इंडस्ट्री में परिचित हो जाऊंगी, लेकिन मैं नहीं मानती कि मम्मी के स्टारडम के कारण काम के तरीके में मुझे कोई मदद मिली।
मां के साथ अपनी तुलनाओं पर पलक ने कहा, दरअसल, मेरी मम्मी बहुत मशहूर हैं, तो लोग ये भूल जाते हैं कि वे मेरी मां हैं। अब तो हम इस बात पर हंसना सीख गए हैं, लेकिन पहले हमें भी ये बात अजीब लगती थी। अक्सर लोग कहते हैं कि उन्हें मेरी मां मुझसे ज्यादा पसंद हैं। लोगों को लगता है कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा है। ये बात बहुत फनी लगती है। अपनी मां से मैं क्यों प्रतिस्पर्धा करूंगी भाई।
पलक का नाम काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग जुड़ रहा है।
इस पर वह बोलीं, देखिए, मेरे साथ चाहे कोई भी लडक़ा क्यों न हो, यही कहा जाता है कि मेरा चक्कर चल रहा है। क्या एक लडक़ी एक लडक़े के बगल में खड़ी नहीं हो सकती? आमतौर पर पानी पूरी के ठेले पर खड़े लडक़ा-लडक़ी के बारे में तो कोई ये नहीं कहता, लेकिन हीरोइनों का चक्कर जरूर चला दिया जाता है।
द भूतनी के बाद पलक फिल्म रोमियो एस3 में दिखाई देंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गुड्डू धनोआ ने संभाली है। पिछले दिनों इस फिल्म से उनकी पहल झलक भी सामने आई थी। रोमियो एस3 में पलक के साथ ठाकुर अनूप सिंह नजर आएंगे।