स्टर आधारित 80: अनुदान पर मिलेगी षकों को पलीहाउसरू तेजपाल सिंह
चमोली। नाबाई की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि योजनान्तर्गत क्लस्टर अवधारणा अपनाते हुये पाउलीहाउस से षकों को लाभान्वित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि क्लस्टर आधारित पलीहाउस में सब्जी एवं फूल उत्पादन हेतु मैदारी क्षेत्रों में एक लाभार्थी हेतु 500 वर्ग मी तक तथा पर्वतीय क्षेत्रों में 50 वर्ग मी तक के पलीहाउस स्थापित किये जायेंगे। जिसमें कुल लागत का 80 प्रतिशत राजसहायता देय होगी। पलीहाउस स्थापना के उपरान्त केवल प्रथम वर्ष में पुष्पध्सब्जी रोपण सामग्री हेतु 80 प्रतिशत राजसहायता देय होगी। एक समूह में कम से कम 5 षक होने अनिवार्य है, जिन्हें 10 पलीहाउसों से लाभान्वित किया जा सकता है। प्रति क्लस्टर 25 या उससे अधिक पलीहाउसों की स्थापना की जा सकती है। योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2023-24 में किया जायेगा। योजनान्तर्गत छोटे एवं मध्यम षक, महिलाए, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियां, उद्यानध्षि एनआरएसएमध्ग्राम्य विकास में पंजीत समूह योजनान्तर्गत आवेदन के पात्र होंगें। आवेदन हेतु विभाग की वेबसाइट पर लग इन कर आवेदन किया जा सकता है। अथवा अपने क्षेत्र के उद्यान सचल दल केन्द्रों एवं मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।