पालिकाध्यक्ष पौड़ी बेनाम ने सीएम से की जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक यशपाल बेनाम ने प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापना सौंपा। उन्होंने कहा कि मुख्यालयों में प्लांट स्थापित होने से वितरण भी बेहतर रुप में किया जा सकेगा। ये प्लांट भविष्य में जीवन रक्षा के लिए अमूल्य धरोहर भी बन जाएंगे। बेनाम ने कहा कि प्लांट के निर्माण कार्य का जिम्मा पालिकाओं को दिया जाय।
शनिवार को नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक पौड़ी यशपाल बेनाम श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बेनाम ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना माहमारी से निपटने में हर संभव बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या से चिकित्सा सामग्री की पूर्ति में दिक्कतों का सामना भी प्रदेश को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि माहमारी के इस दौर में प्रदेश को ऑक्सीजन प्लांटों की बड़ी आवश्यकता महसूस की जा रही है। कहा कि सरकार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने चाहिए। प्लांट निर्माण की जिम्मेदारी पालिकाओं को देनी चाहिए। बेनाम ने कहा कि पालिका प्रशासन पौड़ी के पास प्लांट लगाने के लिए भूमि व राज्य वित्त से 50 लाख की धनराशि भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बेनाम के सुझाव की सराहना की। कहा कि सरकार इस सुझाव पर विचार करेगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, व्यापार सभा पौड़ी अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।