र्केची धाम के पास पालिका ने कूड़ेदान लगाए
नैनीताल। नगर पालिका ने गुरुवार को र्केची धाम के पास 15 जून स्थापना दिवस के लिए कूड़ेदान लगाए। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया स्थापना दिवस पर देश-विदेश से लाखों श्रद्घालु र्केची धाम पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास सफाई रहे इसके लिए कूड़ेदान लगाए गए हैं। शुक्रवार को भी र्केची धाम सफाई अभियान चलाया जाएगा। यहां होने वाले कूड़े का निस्तारण भी पालिका ही करेगी। यहां प्रधान पंकज निगलटिया, शिशु पाल, राकेश वाल्मीकि, दीपक, रोहित, कामली, दीपक, रोहित रहे।