श्रीनगर गढ़वाल : नगर पालिका पौड़ी द्वारा पौड़ी-श्रीनगर रोड पर बनाए गए स्लॉटर हाउस का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। भवन निर्माण को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अब तक जरूरी लाइसेंस और विभागीय मंजूरियों के अभाव में यह महज एक खाली ढांचा बनकर रह गया है। नगर पालिका की ओर से स्लॉटर हाउस का निर्माण पशु कटान को व्यवस्थित और स्वच्छ तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया था। भवन तो समय पर बनकर तैयार हो गया, लेकिन संचालन से पहले जरूरी लाइसेंस की प्रक्रिया में देरी हो रही है। पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि स्लॉटर हाउस के संचालन के लिए जिला उद्योग केंद्र से लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में पत्राचार किया जा चुका है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) से एनओसी के लिए भी संपर्क किया गया है। लंबा इंतजार, जनता को नहीं मिल रही सुविधा स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में स्लॉटर हाउस की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। भवन बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि अब यह सुविधा जल्द शुरू होगी, लेकिन अब भी केवल फाइलों में काम अटका हुआ है। (एजेंसी)