रंगोली प्रतियोगिता में पल्लवी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के तत्वाधान में आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
छात्रसंघ प्रभारी डा. देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में पल्लवी लखेड़ा प्रथम, अनामिका प्रजापति द्वितीय एवं शिल्पा रावत तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, शिवम बलोधी द्वितीय एवं संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्रसंघ सप्ताह की अन्तिम प्रतियोगिता वाद विवाद के पक्ष में अंजली नेगी प्रथम, करन नैलवाल द्वितीय, गुंजन बिष्ट व ईशा बिष्ट ने संयुक्त रूप से तृतीय एवं विपक्ष में उज्ज्वल कुमार, पूनम आर्य व सौम्य रावत क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं में प्रो. अमित जायसवाल, डा. सुनीता नेगी, डा. सीमा कुमारी, डा. प्रियंका अग्रवाल, डा. रंजना सिंह, डा. अनीता बिष्ट, डा. सूर्यमोहन, डा. धमेन्द्र सिंह, डा. अशीष चाल्र्स, डा. सुरभि मिश्रा, डा. शोभा रावत व डा. सुरेखा घिल्डियाल ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।