पैन-इंडिया टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ : 5 राज्यों से आईएसआईएस से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, आईईडी सामग्री और हथियार बरामद

Spread the love

नई दिल्ली , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पैन-इंडिया टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 5 अलग-अलग राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ढ्ढश्वष्ठ बनाने की सामग्री, उपकरण और हथियार बरामद किए गए हैं।
स्पेशल सेल के एडिशनल ष्टक्क प्रमोद सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कहा, एक पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया है…5 अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई की गई है…5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असरार दानिश, जो रांची का रहने वाला है, का मुख्य किरदार था। इसके साथ में 2 लोग मुबंई के थे-सूफियान अबुबकर और आफताब अंसारी। इनको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है…हुजैफा यमन को तेलंगाना के निजामाबाद से गिरफ्तार किया गया है। कामरान कुरैशी को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से काफी मात्रा में ढ्ढश्वष्ठ बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं…कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं…इनको एक खिलाफत-स्टाइल का एक समूह तैयार करना था…साथ ही, उन्हें कुछ टारगेटिड किलिंग का काम सौंपा जाना था…असरार दानिश का हैंडलर एक पाक समर्थित हैंडलर है…इसमें आगे की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *