पांच लीटर कच्ची शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
पिथौरागढ़। नाचनी में पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सोमवार को थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्वीटी निवासी भीमराम (40) के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसआई नरेंद्र कुमार, पंकज वर्मा, सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।